सर्दी में किस टेंपरेचर पर रखना चाहिए फ्रिज ताकि ना हो कोई बाहरी नुकसान

सर्दी में किस टेंपरेचर पर रखना चाहिए फ्रिज ताकि ना हो कोई बाहरी नुकसान

अक्टूबर का महीना आते हैं हल्की-हल्की शारदी शुरू होने लगती है और पसीना से छुटकारा मिलने लगता है जब गर्मी होता है तो पंखा कूलर एसी फ्रिज की खबर ऐसी होती है मानव की उनका भी बगैर तो गर्मियों में लोगों की जीवन ही नहीं होता है लेकिन जैसे ही सर्दी आती है वैसे ही इन सब चीजों का उपयोग सीमित हो जाता है हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपके घर में भी फ्रिज है और आपको यह नहीं पता कि सर्दियों में आपको किस टेंपरेचर पर फ्रिज रखना चाहिए तो चलिए हम आपको बताते हैं ताकि आपको ज्यादा पैसे ना देना पड़े बिजली बिल का और आप नुकसान से भी बच सकते हैं.

दशहरा के बाद दीपावली आने वाला है जैसे हैं दीपावली करीब आती जाती है सर्दी उतनी ही बढ़ती जाती है ऐसे जो लोग फ्री जिससे माल करते हैं उन लोगों के लिए फ्रिज का टेंपरेचर सेट करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि हम सर गर्मियों के दिनों में बहुत ही काम डिग्री सेल्सियस पर फ्रिज का टेंपरेचर रखते हैं ताकि सारा सामान खाने पीने का ठंडा रहे तो वही सर्दियों में फ्रिज का तापमान सेट करने में हम थोड़े कंफ्यूज रहते हैं अगर सर्दियों में फ्रिज का तापमान ज्यादा ठंडा हो जाए कम हो जाएगा तब भी नुकसान है अगर फ्रिज का तापमान ज्यादा अधिक हो गया तो भी नुकसान है ऐसे में कोई भी नुकसान नहीं अच्छा है यार सही टेंपरेचर पर मैसेज को रखें जिस की फ्रिज में रखा हुआ खाने का खाद्य पदार्थ बर्बाद और खराब ना हो.

फ्रिज करके ख्याल
फ्रिज से भी ऐसे खतरनाक गैसेस रिलीज होती है जो एनवायरमेंट को वार्मिंग की तरफ ले जा रहे हैं लेकिन मजबूरी में इंसान को इसका इस्तेमाल कुछ लेवल पर करना पड़ता है. रेफ्रिजरेटर का तापमान सर्दियों में 2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस यानी की 35 फारेनहाइट से लेकर 41 फारेनहाइट के बीच में होना चाहिए इस टेंपरेचर पर आपके फ्रिज में रखा हुआ खाने पीने का सारा सामान सुरक्षित रहेगा और सर्दियों में जब बाहरी ठंड ज्यादा पड़ने लगती है तो आपको फ्रिज का तापमान और घटाने बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (1 )