मां ने दे दी बेटी को मारने की सुपारी उसके प्रेमी को
After many weeks sticked on playing Clash or Royale, I found a new similar game to replace the game, and It’s SpellBinders.
एक मां बेटी और प्रेमी से जुड़ा होश उड़ा देने वाली खबर सामने आ रही है एक मां ने अपनी 17 वर्ष से लड़की से परेशान होकर उसकी मौत के घाट उतारने की सुपारी दे दी महिला ने जिसको करने की सुपारी दी थी वह खुद ही लड़की का प्रेमी निकला.
मामला आगरा का बताया जा रहा है जहां पर 35 साल की एक महिला अपने 17 साल की बेटी के मनमाने व्यवहार से परेशान होकर उसकी मौत के घाट उतारना चाहती थी जिसके लिए उसने एक व्यक्ति को रुपए देकर मरवाने की कोशिश की लेकिन इससे आपको पहले की कहानी बता दो महिला ने लड़की को सुधारने के लिए अपने मायके फर्रुखाबाद भेजी थी लेकिन लड़की वहां पर रात-रात बाथरूम पर लगकर बात करती थी अपनी प्रेमी के साथ और वही वह उसके बाद बहुत ज्यादा करीब आ गई थी और उन दोनों के बीच में भी गहरा संबंध बनने लगे थे फिर एक दिन लड़की के घर वालों के हाथ फोन लग गया जिसमें सारी डिटेल्स थी कॉल डिटेल्स को देखने के बाद उसके घर वालों ने लड़की की शिकायत उसकी मां से कर दी और मां शर्मिंदगी से बचने के लिए 27 सितंबर को अलका नामक माँ ने सुभाष नाम के एक लड़की को ₹50000 एडवांस में देकर मौत के घाट उतारने की सुपारी दे दी लेकिन उसका मन को यह नहीं पता था कि वह जिसको सुपारी दे रही है वह उसका प्रेमी है अब होता ऐसे है कि मामले का खुलासा तब होता है जब 6 अक्टूबर को एटा जिले के जसरथपुर पुलिस स्टेशन के पास एक खेत में अलका नामक महिला का आश्रम मिलता है पुलिस सब जांच पड़ताल शुरू करती है तो उनको यह मालूम पड़ता है एटा के नया गांव थाना क्षेत्र के अल्लापुर के महिला रहने वाली है और लड़की के बॉयफ्रेंड नहीं उसकी मां का मर्डर किया था जिस जांच पड़ताल के दौरान बेटी और उसके प्रेमी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.