नीता अंबानी जैसा डायमंड का  ज्वेलरी पहनने का सपना होगा पूरा कीमत इतना सस्ता कोई भी झट से खरीद लेगा

नीता अंबानी जैसा डायमंड का ज्वेलरी पहनने का सपना होगा पूरा कीमत इतना सस्ता कोई भी झट से खरीद लेगा

नीता अंबानी को आखिरकार कौन नहीं jaanta हैं अंबानी परिवार कि बड़ी बहु नीता अंबानी ने अपनी मेहनत से भारत में एक अलग ही पहचान बनाई हैं लेकिन आपने एक बात नोटिस की होगी. वह हर एक माहौल में भारतीय सभ्यता संस्कृति को प्रेसेंट करती हैं. यानी कि उनका पहन हुआ भारतीय रीति रिवाज से मिलता जुलता है . नीता अंबानी ज्यादातर अलग-अलग डिजाइनर से डिजाइन करवाई हुई ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी के दौरान देखें थे कि उनका पूरा परिवार कैसे भारतीय संस्कृति को प्रेजेंट कर रहे थे. भारत में अक्टूबर के महीने से सर्दियाँ भी शुरू होने लगती है. और फेस्टिव सीजन भी शुरू हो जाता है. सबसे पहले नवरात्रि फिर उसके बाद करवा चौथ उसके बाद दिवाली सेलिब्रेट की जाती है. तो हम आपको आज उनके ऐसे ही एक लूक के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनको आप अपने इस बार के फेस्टिवल सीजन में शामिल कर सकते हैं.

नीता अंबानी जैसा लूक कैरी करें

हम आपको नीता अंबानी जैसा एक ज्वेलरी सेट बताने जा रहे हैं जो आपको मार्केट में 100 से लेकर 200 तक के बीच में मिल जाएगा और इससे ज्वेलरी की डिजाइन में हो बहू नीता अंबानी की ज्वेलरी से मिलजुल रही है और नीता अंबानी ने अपनी बेटी की शादी में शॉकिंग एमेरल्ड नेकलेस पहनी हुई थी. जिसको देखने के बाद बॉलीवुड हॉलीवुड और सभी की होश उड़ गए थे. इसका एक सस्ता एडिशन मार्केट में लॉन्च हुआ है. जिसको आप बहुत ही कम प्राइस पर परचेस कर सकते हैं. आप एक रॉयल लुक पा सकते हैं.

नीता अंबानी का लुक ट्रेंड बन जाता है

रिलायंस रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी कुछ भी पहनती हैं वह एक ट्रेंड बन जाता है. जब से सोशल मीडिया पर नीता अंबानी का यह लुक आया तब से मानो कि हर किसी को उनके जैसा गले का डायमंड एमेरल्ड सेट ट्रेंड का हिस्सा बन गया. अब इसी के जैसा हुबहु मार्केट में नेकलेस मिल रहा है. जिसको आप कम दाम में खरीद कर नीता अंबानी जैसा लुक पा सकते हैं.

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )