निजी जिंदगी में उधार देने से बचने के आसान टिप्स

निजी जिंदगी में उधार देने से बचने के आसान टिप्स

It’s simple, just writing about your trips on a blog but you must make sure you installed FlatNews design for that blog.


दोस्ती एक ऐसी चीज होती है जिसके लिए आप कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं दोस्ती कभी-कभी जान से बढ़कर लोग निभा जाते हैं. तो आज हम आपको एक ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर ध्यान देना अभी के दौर में बहुत जरूरी हो चुका है. पैसा एक ऐसा चीज है जो रिश्ते बना भी देता है. और बिगाड़ भी देता है. अगर आपका बेस्ट फ्रेंड आपसे बार-बार पैसे मांगता है. आप अपने रिश्ते को खराब नहीं होने देना चाहते हैं. तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे आप उसको फॉलो करके अपने दोस्त के साथ बेहतर रिश्ते बना सकते हैं. आपका रिश्ता और आपके रिश्ते में कभी पैसे से दरार ना पड़े. आप स्टेप को फॉलो करके बच सकते हैं.

उधारी देने लेने से बचने के आसान टिप्स.

अगर आपका दोस्त आपसे बार-बार उधार मांगता है तो आप उसे प्यार से समझाएं कि आपको बार-बार उधार देने से मेरी बजट पर असर पड़ रहा है. और मुझे भी बहुत से काम करने हैं तो आप पर एक बात ईमानदारी से बताएं ताकि आपका बेस्ट फ्रेंड समझ ले और आपका रिश्ता भी बचा रहे.

बजट के बारे में बताएं

आपका बेस्ट फ्रेंड बार-बार आपके उधारी के लिए परेशान कर रहा है. तो आप बताएं कि आपको अपने बजट से परिवार भी संभालना है. खर्च भी देने हैं खुद को भी संभालना है. वह अपना बजट अनबैलेंस करेगा तो उसकी आर्थिक तंगी से गुजरना करना पड़ सकता है. और उसे कहीं से उधार लेकर आपको देना पड़ेगा तो. यह बात आपका बेस्ट फ्रेंड समझेगा और आपसे उधार लेने से बचना शुरू कर देगा.

सलाह देना शुरू करें

आप अपने दोस्त को पार्ट टाइम नौकरी करने का सलाह दे सकते हैं जिससे कि वह भी कमाना शुरू कर दे और आप अपने रिश्ते में ईमानदारी रखें

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )