आईओएस हो या एंड्रॉयड अपने फोन के लेंस से फोटोग्राफी वीडियोग्राफी करें, डीएसएलआर होगा
जब से बाजार में iOS iPhone के अलग अलग version ने कदम रख हैं.तब से कहीं ना कहीं फोटोस और वीडियो बनाने का जो मीडियम था वह बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है. क्योंकि अभी के जो फोन और आईफोन आ रहे हैं उनमें इतनी बेहतरीन फीचर्स है कि वह 4K और हाई क्वालिटी के वीडियो और फोटोस देते हैं और कहीं ना कहीं लोगों को डीएसएलआर की जरूरत कम ही पड़ती है.
तो अगर आप भी फोन से वीडियो ग्राफी करते हैं तो एक बात का ध्यान रखें कि आप अपने फोन का लेंस हमेशा साफ रखें क्योंकि फोन को ज्यादातर हम लोग इस्तेमाल करते हैं जिसके चलते वह बार-बार हाथों के कांटेक्ट में बाहर धूल डस्ट के कांटेक्ट में आता रहता है ऐसे में कैमरे के लाइसेंस गंदे होते रहते हैं तो इससे जो फोटोस और वीडियो बनती है वह खराब और धुंधली होती हैं इन सब चीजों से बचने के लिए आप अपने फोन के लैंसेज को कोर्ट ने का कपड़े से साफ करते रहे साथ ही आप बहुत सारे लिक्विड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं सफाई के लिए.
फोन की लैंसेज को रख साफ
कैमरे के लेंस को साफ करने के लिए लेंस क्लीनिंग किट_ यह किट को स्पेशली फोन की कैमरे के लैंसेज को साफ करने के लिए बनाई गई है इसमें होता है माइक्रो फाइबर कपड़े और क्लीनिंग सॉल्यूशन इससे किट में शामिल होता है.
माइक्रो फाइबर कपड़ा बेस्ट
के फोन कैमरे के लैंसेज को साफ करने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है कि आप माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें लैंसेज स्क्रीन करने के लिए ध्यान रखिए आप अपने हाथों को साफ करते समय हल्का रखें.
अपने हाथ को हमेशा रखे साफ
सबसे ज्यादा जरूरी है कि फोन को ज्यादातर हम अपने हाथ में ही रखते हैं जिसके चलते हाथ का पसीना और हाथ की गंदगी कैमरे के लैंसेज पर लगाती रहती हैं इससे बचने के लिए आप अपने फोन के लैंसेज को हाथ से न छुए साथी आप किसी फाइबर युक्त कोर्ट ने कपड़े से कैमरे को लैंसेज को साफ करते रहें.
ध्यान रखने वाली बातें
क्लीनिंग सॉल्यूशन का ज्यादा इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे लेंस जल्दी इफेक्ट डैमेज हो जाते हैं.
लेंस पर कोई भी वजन दर ऑब्जेक्ट ना रखें क्योंकि इससे लेंस टूट सकती है.
लेंस को साफ करते वक्त सीधे पानी ना डालें क्योंकि पानी का इस्तेमाल करने से लेंस के साथ-साथ उसका पूरा बॉडी खराब हो जाएगा.