नताशा ने नहीं किया हार्दिक पांड्या को बर्थडे विश, फैंस की टूटी उम्मीदें

खबर आ रही है हार्दिक पांड्या और नताशा से जुड़ी बता दे कि इन दोनों ने अपने चार साल के प्यार के रिश्ते को 2 महीने पहले ही डायवोर्स केस के साथ खत्म कर दिया और दोनों अपने जीवन में मोहन कर चुके हैं वही बता दे की इन दोनों का एक बेटा भी है. जिसका नाम है अगस्त्या.
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का बिर्थडाइ 11 October को था. ऐसे में हार्दिक पांड्या को पुरे देश से birthday विशेस मिली. तो वहीं सब की निग़ाहें उनकी x wife नताशा स्टैंकोविक एक बार थी. की वह हार्दिक पांड्या को विष करती हैं या नहीं. लेकिन उसी दिन उनकी x wife नए सोशल मीडिया पर किसी और के साथ अपना वीडियो सारे कर दिया और एल्विश् यादव के नताशा को देखा गया. इस वीडियो के आते हैं सोशल मीडिया पर सभी ने नताशा और एवरेज के कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करना शुरू कर दिया बता दे कि पूरे हार्दिक फ्रेंड्स को यह उम्मीद थी कि नेता सा उनको विश करेंगे लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया वहीं पर हार्दिक पांड्या ने अपने सारे फैंस को बर्थडे विश करने की शुभकामनाएं दी है.

आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर बहुत समय पहले ही ऐसी अफवाहें फैल गई थी. हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा के बीच में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. इसमें फैंस को भी विश्वास करना मुश्किल हो गया था. कि इन दोनों का रिश्ता अब पहले जैसा नहीं रहा. अपने रिश्ते को 4 साल निभाने के बाद अपनी राहे अलग कर दी दोनों ने.

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )